अल्मोड़ा:- जिले में 14 अभ्यर्थियों का रोजगार मेले के दौरान हुआ चयन

अल्मोड़ा जिले में रोजगार मेले के दौरान 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था इस दौरान पांच कंपनियों ने भी हिस्सा लिया जिसमें 14 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। रोजगार मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आरके पंत द्वारा किया गया था और इस दौरान एलआईसी अल्मोड़ा, हीरो मोटरकॉप, सुजुकी मोटर्स, टाटा मोटर्स और मैनपॉवर ग्रुप के प्रतिनिधियों ने लिखित व साक्षात्कार के बाद 14 अभ्यर्थियों का चयन किया और द्वितीय साक्षात्कार के लिए 50 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।