Uttarakhand:- रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार ने दिया तोहफा….. रोडवेज बसों में मुफ्त करेंगी सफर

रक्षाबंधन भाई- बहनों के लिए काफी खास पर्व होता है, भाई इस दिन अपनी बहन का इंतजार करते हैं ताकि वह उनकी कलाई पर राखी बांध सके ऐसे में रक्षाबंधन पर सरकार ने राज्य की बहनों को तोहफा दिया है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाएंगी तो रोडवेज में मुफ्त सफर कर सकेंगी। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की बहनों को यह तोहफा दिया है। इस उपलक्ष्य पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने वाली बहने रोडवेज बसों में बिना शुल्क दिए सफर करेंगी परिवहन निगम ने इसका आदेश जारी कर दिया है और यह मुफ्त सेवा केवल उत्तराखंड में ही लागू होगी।