अल्मोड़ा:- जिले में 20 घंटे तक ठप रही बीएसएनएल की सेवा…. प्रभावित हुआ कामकाज

अल्मोड़ा। जिले में बीएसएनएल की सेवा 20 घंटे तक ठप रही जिसके कारण निजी संस्थानों में एवं सरकारी संस्थानों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ। भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार सेवा तकनीकी खराबी के चलते 20 घंटे तक ठप रही और ऐसे में लोगों का एक दूसरे से संपर्क भी नहीं हो पाया। मोबाइल फोन से सिग्नल गायब होने से छात्र-छात्राओं, व्यापारी, दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और इससे बीएसएनल के 60,000 से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। साइबर कैफे में भी लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा उसके बाद भी संचार सेवा दुरुस्त नहीं हो पाई। दरअसल हल्द्वानी मार्ग कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो चुका है और मलबा आने से बीएसएनएल की ओएफसी केबल कट गई जिससे कि बीएसएनएल की सेवा बाधित रही।