Uttarakhand:- इस दिन बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट….. इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड राज्य में स्थित हेमकुंड साहिब में अब तक 2.28 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और हेमकुंड साहिब के कपाट अगामी 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। बीते 25 मई 2025 से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू की गई थी और बारिश तथा बर्फबारी के बीच में श्रद्धालुओं की आस्था में कमी नहीं आई और श्रद्धालु लगातार यहां पर दर्शन करने के लिए आते रहे। इस समय हेमकुंड साहिब में हिम सरोवर के आसपास ब्रह्मकमल समेत कई फूल खिले हुए हैं और इससे यहां का नजारा और भी खूबसूरत प्रतीत हो रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद अब यहां पर शीतकाल के लिए कपाट बंद करने हेतु तिथि भी तय कर दी गई है।

Leave a Reply