Uttarakhand:- धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के लिए जारी हुए आदेश…. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा धार्मिक स्थलों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने हेतु आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश में धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के लिए उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड में प्रतिवर्ष करोड़ों तीर्थ यात्री आते हैं इसलिए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। बीते 27 जुलाई को हरिद्वार में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं। मास्टर प्लान में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, धारण क्षमता का विकास, पृथक प्रवेश एवं निकास मार्ग , प्रतीक्षा के लिए अतिरिक्त स्थान, आपातकालीन निकासी व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार ,सुसंगठित सूचना एवं मार्गदर्शन प्रणाली तथा पार्किंग व्यवस्था को शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply