गरुड़ – तल्ला लोहारी में कटखने बंदरों का आतंक….. 11वीं की छात्रा को किया घायल

गरुड़ बागेश्वर। तल्ला लोहारी में पिछले एक पखवाडे से कटखने बंदरों का जबर्दस्त आतंक बना हुआ हैं। बुधवार को स्कूल से घर को आ रही 11 वीं की छात्रा कुमारी आंचल आर्या पर बंदरों के झुण्ड ने हमला कर दिया जो आसपास के लोगों के चिल्लाने पर बंदर बिखर कर इधर -उधर हो गये। छात्रा को तत्काल उसके परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ में उपचार को ले जाया गया।छात्रा के जांघ में बंदर ने काटा हैं। उपचार के बाद आंचल को परिजन घर ले आये हैं। सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन पाण्डेय, दिनेश जोशी, रमेश चन्द्र पाण्डेय, आनन्द बल्लभ लोहुमी ने वन विभाग से तत्काल कटखने बंदरों से निजात दिलाये जाने की मांग करते हुए छात्रा को मुआवजा दिये जाने की मांग की हैं।

Leave a Reply