बागेश्वर – मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की षूर्ण तैयारी

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर जनपद में सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।मंगलवार को विकास भवन सभागार में मतगणना कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंच) आशीष भटगई की उपस्थिति में अन्तिम प्रशिक्षण दिया गया।
मतगणना प्रक्रिया को शांति पूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर रिजर्व सहित 118 मतगणना पर्यवेक्षक व 472 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं।
मतगणना के लिए बागेश्वर ब्लॉक में 24, कपकोट ब्लॉक व गरुड़ ब्लॉक में 14-14 टेबलें लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा चार मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगई ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के इंस्ट्रक्शन और हैंडबुक का अच्छे रिवीजन से करने और पूरी मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। कहा कि अगर आपके कॉन्सेप्ट क्लियर रहेंगे तो आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि सभी मतगणना कार्मिकों को दो चरणों में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है। फिर भी किसी कार्मिक को कोई शंका हो तो व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से उनका निदान कर लें।
उन्होंने सभी कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुभकामनाएं दीं।
मास्टर ट्रेनर राजीव जोशी, दीप जोशी ने सभी कार्मिकों को मतपेटी खोलने, प्रत्याशियो के अनुसार मतपत्र अलग अलग करने, वैध और अवैध मतों की पहचान करने व मतपत्र लेखा प्रारूप के साथ मतपत्रों के मिलान करने की जानकारी दी। इस दौरान मतपेटी खोलने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर सी तिवारी, डीडीओ संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply