बागेश्वर:- शौर्य दिवस पर याद किया जायेगा शहीदों का बलिदान

बागेश्वर। 26 जुलाई को शौर्य दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और उनके बलिदान को याद किया जाएगा। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आनंद गिरि ने इन आयोजनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शौर्य दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 6 बजे होगी जब भागीरथी मंडलसेरा बाईपास से डिग्री कॉलेज गेट तक क्रॉस कंट्री का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 8 बजे तहसील परिसर से नुमाइशखेत तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह 9 बजे शहीद स्मारक तहसील परिसर में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके उपरांत 9:30 बजे तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिन के मुख्य कार्यक्रम सुबह 10 बजे से स्वराज भवन समीप नुमाइशखेत में आयोजित होंगे। यहां दीप प्रज्वलित व शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके पश्चात शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

Leave a Reply