
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी विद्यालयों के भावनो का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्कूल के साथ-साथ सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। आज शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए और कहा कि जर्जर एवं असुरक्षित स्कूल भवनों में बच्चों को किसी भी स्थिति में ना बैठाया जाए। बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जहां भी स्कूल भवन मरम्मत योग्य हो वहां शीघ्र मरम्मत कराई जाए और जहां पर पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो उसके लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार की जाए उसके साथ ही उनका कहना था कि जिन पुलों की स्थिति खराब हो रही है उनकी भी आवश्यकता अनुसार मरम्मत कराई जाए।
