Uttarakhand:- बलिदानियों के नाम पर रखे गए राज्य के स्कूलों के नाम…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का द्वारा चार स्कूलों के नाम बदलकर बलिदानियो के नाम पर रखे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन पर इन विद्यालयों का नाम बदल गया जिसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुंडेरगांव पौड़ी गढ़वाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुडेरगांव पौड़ी गढ़वाल किया गया है और राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट पिथौरागढ़ का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माधव सिंह जंगपांगी के नाम पर रखा गया है। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट पौड़ी गढ़वाल का नाम बदलकर बलिदानी भगत सिंह रावत के नाम पर रखा गया है तथा देहरादून जिले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ चकराता का नाम बदलकर पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रखा गया है। इस तरह से राज्य के चार विद्यालयों के नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे गए हैं।

Leave a Reply