Uttarakhand:- कुमाऊं में बदलेगा मौसम….. बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में 25 जुलाई को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में मानसून सीजन के चलते लगातार बारिश हो रही है और इस बार मानसून सामान्य से ज्यादा बरस चुका है। उत्तराखंड में मानसून इस समय अपने चरम पर है, मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है और जून माह से शुरू हुआ मानसून अब तक सामान्य से 10% अधिक बरस चुका है। जुलाई में भी यह रफ्तार बरकरार है और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी मानसून के चलते करना पड़ा है इसके साथ ही 25 जुलाई से बारिश का दौर और अधिक तेज होने के आसार जताए गए हैं। नैनीताल ,चंपावत ,उधम सिंह नगर के आसपास भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है और आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश ने खूब भिगाया है गरज के साथ-साथ बिजली चमकने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है कुमाऊं क्षेत्र में 25 जुलाई को भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply