
अल्मोड़ा। जिले में लोगों को पानी की समस्या काफी परेशान कर रही है। एनटीडी चौराहे से लगे खान मोहल्ला और पूरे एनटीडी क्षेत्र में बिना मोटर के नलों में पानी नहीं आ रहा है। प्रेशर कम होने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के बाद नगर क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है और हीराडूंगरी पेयजल टैंक से जुड़े क्षेत्र में लोग पानी की किल्लत से परेशान है और लोगों को बारिश के पानी से मजबूरी में काम चलाना पड़ रहा है। लोगों ने पानी की आपूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन और बिलों का भुगतान न करने का ऐलान किया है। खान मोहल्ला, चीनाखान, शैल, रानीधारा, पोखरखाली, फलसीमा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी न आने से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और कहा है कि मोहल्ले में लंबे समय से पेयजल का संकट बरकरार है ऐसे में जल्दी समाधान न होने पर वह आंदोलन करेंगे और बिल का भुगतान भी नहीं करेंगे।
