![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बक्शी खोला अल्मोड़ा बीते कई दिनों से बाघ ने आतंक मचा कर रखा है। जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियां हो रही हैं। तथा बक्शी खोला में एक कुत्ते को भी बाघ ने दबोच लिया लेकिन चीखने चिल्लाने की आवाज के बाद सदस्यों ने कुत्ते को बाघ के पंजे से बचा लिया। और यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले साय 7:00 बजे स्थानीय निवासी हर्षित गुरुरानी का सामना भी इसी स्थान पर बाघ से हुआ और वह बाघ के हमले से बाल-बाल बचे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मोहल्ले में आवारा कुत्तों की बसासत ज्यादा होने के कारण बाग शाम को समय से ही घात में छुपे रहता है। और इस घनी रिहायशी बस्ती में ज्यादा मात्रा में जंगली झाड़ियां और गंदगी होने से भी जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है यहां के स्थानीय निवासी भी जिनके स्वामित्व की जमीनों में झाड़ियां और गंदगी हो रही है इस खतरनाक स्थिति का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। और स्वयं किसी अनहोनी को दावत दे रहे हैं। तथा उन्होंने इस संबंध में नगर प्रशासन से गुहार लगाई है, कि इस स्थिति का संज्ञान ले और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)