
उत्तराखंड राज्य में आगामी 29 जून को पीसीएस की प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी और इस दौरान राज्य में मानसून सीजन भी चल रहा है तथा बरसात के कारण पर्वतीय जिलों में आवागम भी प्रभावित हो सकता है इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह अपरिहार्य परिस्थितियों से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंच जाए। 29 जून को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे में पहले पाली की प्रारंभिक परीक्षा होगी और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार इन दिनों उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश हो रही है और आवागमन भी प्रभावित हो रहा है, ऐसे में वीकेंड पर भारी यातायात जाम की आशंका भी है इसलिए अभ्यर्थी समय से पूर्व परीक्षा केंद्रों में पहुंचने की कोशिश करें।
