
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा मार्ग पर स्थित हर घर में एक कमरा होमस्टे के लिए होगा इसके लिए प्रदेश सरकार प्रोत्साहन देगी। सड़क से सटे गांवो में लोगों को होमस्टे के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। देश- दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों को यात्रा मार्ग में ठहरने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके एवं स्थानीय लोगों को आय हो सके इसके लिए सरकार यात्रा मार्ग से सटे घरों में एक कमरा होमस्टे बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन देगी। प्रदेश सरकार की ओर से अतिथ्य प्रशिक्षण देने के साथ ही बागवानी, पशुपालन व्यवसाय शुरू करने में भी मदद की जाएगी। सरकार द्वारा होमस्टे की शुरुआत 2018 में की गई थी इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक 6000 से अधिक होमस्टेट खुल चुके हैं जहां पर चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों को भी सस्ते आवास मिल जाते हैं एवं स्थानीय लोगों को भी आय होती हैं। ऐसे में सरकार अब चार धाम यात्रा मार्ग से सटे घरों में होमस्टे खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी।
