उत्तराखंड -: यहां फांसी पर झूला पूर्व सैनिक, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

हल्द्वानी| सेवानिवृत्त सैनिक ने शराब को अपनी कमजोरी बता कर खुदकुशी कर ली| जिसका शव पंखे पर लटका हुआ मिला| पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया| मृतक के कमरे में मिले सुसाइड नोट की जांच हो रही है|


मामला महादेव विहार बचीनगर-दो मुखानी निवासी 44 वर्षीय सुंदर सिंह कापड़ी पुत्र खीम सिंह कापड़ी आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे| जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम सुंदर कमरे में चला गया था| रात में खाना खाने के लिए पत्नी उन्हें बुलाने कमरे में गई| कमरे में देखकर पत्नी की आंखें फटी की फटी रह गई| उसके पति का शव फंदे पर लटका था| शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए|


सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया| थाना अध्यक्ष दीपक बिष्ट ने कहा कि मृतक के कमरे में सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतक ने लिखा है, “मैं परेशान हूं, शराब मेरी कमजोरी बन गई है|” पत्नी के लिए लिखा है, “तुम कर सकती हो|” थानाध्यक्ष ने बताया मृतक की दो बच्चे हैं| फिलहाल मामले की जांच की जा रही है|