
बागेश्वर । बागेश्वर पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी।
अभियुक्त जोध सिंह पाण्डा पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम लाहुर थाना कपकोट जनपद बागेश्वर, उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 258 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0स0- 43/25 धारा 08/20 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया।
