
नए साल में कुछ बैंकों ने अपने नियमों में कुछ परिवर्तन किया है। एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी ने नए साल में अपने ग्राहकों को बहुत बड़ा झटका दिया है। पीएनबी ने अपनी न्यूनतम जमा सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है इसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। तथा दूसरी तरफ एसबीआई में अगर ग्राहक एटीएम से 10,000 से अधिक की धनराशि निकालते हैं तो उन्हें ओटीपी का सहारा लेना होगा।पहले जब एसबीआई के एटीएम से ग्राहक रात्रि 8:00 बजे बाद पैसे निकालते थे तो तब उन्हें ओटीपी का सहारा लेना पड़ता था मगर अब 10,000 से अधिक की धनराशि निकालने पर उन्हें ओटीपी की मदद लेनी होगी। ओटीपी ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। लेकिन इन दो बैंको के अलावा एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को राहत दी है इस बैंक ने SMS शुल्क में भारी कटौती की है।
पीएनबी बैंक ने ना सिर्फ न्यूनतम जमा सीमा बढ़ा दी गई है बल्कि ग्राहकों के लिए लॉकर शुल्क में भी अब बदलाव कर दिए गए हैं।अब पीएनबी के ग्राहकों को एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर को छोड़कर बाकी हर तरीके के लॉकर में ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। पीएनबी ने अर्बन और महानगरों में लॉकर शुल्क को ₹500 तक बढ़ा दिया है। तथा ग्रामीण इलाके में ₹1000 तक के लॉकर चार्ज को बढ़ाकर 1250 कर दिया है। और शहरी इलाके में 1500 से बढ़कर लॉकर चार्ज बढ़कर ₹2000 तक हो गया है। इसके अलावा पीएनबी ने मध्यम लॉकर चार्ज को ग्रामीण इलाकों में इलाकों में 2 हजार से बढ़ाकर 2500 तथा शहरी इलाकों में 3000 से बढ़ाकर 3500 कर दिया है। और बड़े लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2500 से 3000 तथा शहरी इलाकों में 5000 से 5500 कर दिया गया है। इस बढ़े हुए शुल्क का ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। तथा पीएनबी ने मेट्रो सिटी के ग्राहकों के खाते में कम से कम 10,000 बैलेंस होना चाहिए बना ग्राहकों को ₹600 शुल्क चुकाना होगा जो पहले ₹300 था। और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस से कम बैलेंस खाते में होने पर ₹400 का शुल्क रखा गया है जो पहले ₹200 था।
