जिस प्रकार कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं| उन्हें देखकर सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी है, इसके बावजूद भी कोरोना के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है| इसके बाद सरकार ने कल कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है| जिसमें और अधिक पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है| नैनीताल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रही है| शुक्रवार को यहां हाई कोर्ट के न्यायाधीश समेत 14 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई| जिसमें हाई कोर्ट के न्यायाधीश व स्टाफ के कर्मचारी शामिल है| एक अन्य न्यायाधीश के स्वजन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है| इसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व न्यायिक अधिकारियों समेत हाईकोर्ट से 60 सैंपल जांच के लिए लिए गए है|
उच्च न्यायालय ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनिंदा निचली अदालतों में भी 10 जनवरी से वर्चुअल मोड पर जरूरी मामलों की सुनवाई की दिशा निर्देश जारी किए हैं| शुक्रवार शाम को नोटिफिकेशन जारी करके कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना का आकलन किया| भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन तथा अधिवक्ताओं व वादकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 जनवरी से अग्रिम आदेश तक देहरादून जिले में चकराता को छोड़कर, अधीनस्थ न्यायालय हरिद्वार और उधम सिंह नगर, हल्द्वानी, रामनगर व कोटद्वार की अदालतों में मुकदमों को वर्चुअल सुनवाई होगी| जबकि पर्वतीय क्षेत्रों की अदालतों में भौतिक सुनवाई होगी|