
सूरत। आज दिनांक 6 जनवरी 2022 को गुरुवार की सुबह सूरत की एक कंपनी में गैस लीक होने के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है। तथा 20 लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा सूरत के सचिन जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 4:00 बजे हुआ है। घटना के तुरंत बाद लगभग 5:00 के करीब मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से 6 मजदूरों की मौत हो गई तथा 20 मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास अफरा तफरी मच गई लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे तथा गैस फैलने के कारण लोगों को घुटन महसूस होने लगी और उसी घुटन के कारण 6 मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस का कहना है, कि अभी इस मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी बता दिया जाएगा।
