Uttarakhand:- खेत में गेहूं बीन रही महिला को कुत्तों ने नोच – नोचकर उतारा मौत के घाट….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़कों और गलियों में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं ऐसे में रुड़की स्थित गंगनहर कोतवाली के पालड़ी गुर्जर गांव में कुछ महिलाएं खेत में गेहूं की बाली बीन रही थी तभी कुत्तों के एक झुंड ने अचानक महिलाओं पर हमला कर दिया। इस दौरान 70 साल की बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने बुरी तरह हमला बोल दिया और शरीर में कई जगह जख्म होने के कारण महिला की मौत हो गई जबकि अन्य महिलाओं ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक कुत्तों ने दो अन्य महिलाओं पर भी हमला बोला जो कि घायल हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद चौकीदार ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई और कुत्तों के भागने के बाद पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की जा रही है क्योंकि महिला कहां से आई थी इसका किसी को कुछ भी पता नहीं है।