
बागेश्वर। जिले के भराड़ी क्षेत्र में लगने वाला उत्तरायणी मेला इस बार नहीं लगेगा। दरअसल यह मेला बागेश्वर का काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय मेला होता है जो कई दिनों तक लगता है। तथा पहले प्रशासन द्वारा इस मेले का समय 3 दिन कर दिया गया था, मगर अब कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्देश दिए हैं कि इस मेले को इस बार स्थगित कर दिया जाए। तथा साथ में प्रशासन ने यह भी कहा है, कि यदि तब तक हालात थोड़े सामान्य हो जाएंगे तो दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।
इस मामले को लेकर बीते बुधवार 5 जनवरी 2022 को तहसील में स्थानीय लोगों, प्रशासन तथा नगर पंचायत अध्यक्ष की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है। तथा वक्ताओं का कहना था कि महामारी को देखते हुए जनहित में यह निर्णय लेना सही है यदि मेले का आयोजन किया गया तो संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहेगा। इसके साथ ही एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि यदि आगामी 12 13 जनवरी तक हालात सामान्य हुए तो स्थानीय लोगों को दुकानें लगाने की अनुमति दे दी जाएगी। तथा बैठक में उन्होंने स्थानीय लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने की अपील भी की।
