
गरुड़ (बागेश्वर) । शनिवार के दोपहर में अपने घर की छत पर किसी काम को गये सिल्ली लाल पुल निवासी पूरन चन्द्र दुबे पर बन्दरों के झुंड ने हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में बन्दरों ने उन्हें काटा तो नहीं बल्कि धक्का देकर छत पर गिरा दिया। उनके चीखने चिल्लाने से परिजन व आसपास के लोग छत की ओर दौड़े। उनके सिर में गम्भीर चोट लगने से खून बह रहा था।
परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गये। जहां डा,हरेन्द्र ने उनका उपचार किया। दुबे के सिर में सात टांके लगाये गये हैं। डा,के अनुसार उनकी हालत सन्तोषजनक बताई जा रही हैं। विदित हो कि बीते दिनों गरुड़ लालपुल के पास एक टेलर पर बन्दरों ने हमला कर दिया था जिसे भी गम्भीर चोटें आई हैं।
गरुड़ लालपुल, सिल्ली,मटेना, घौतणा, लोहारी, अमोली में इन दिनों कटखने बन्दरों का जर्बदस्त आतंक बना हुआ हैं।गांवों की शाकभाजी,फसल सब कुछ बन्दरों ने नष्ट कर दी है।हाल ये हैं कि अब बन्दर प्रातः काल से ही घरों में धावा बोलने लगे हैं।
