अल्मोड़ा में ब्राह्मण महासभा का विस्तार:- भुवन महासचिव व दीप को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में जोशीजू ( जीवन पैलेश) होटल सभागार में अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम जयन्ती पर ब्राह्मण समाज की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आपसी विचार-विमर्श के साथ संगठन के अध्यक्ष पंडित वैभव जोशी के द्वारा कार्यकारणी विस्तार किया गया , जिसमे सर्वसम्मति से महामंत्री के पद पर पंडित भुवन जोशी और जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पंडित दीप चन्द्र लोहनी को दी गयी।


अध्यक्ष वैभव जोशी ने बताया कि संगठन विगत कई वर्षो से भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहा है
इस मौके पर पंडित जे सी दुर्गापाल ने कह कि भगवान परशुराम के आशीर्वाद से संगठन वर्षभर ब्राह्मण समाज के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हुए अन्याय के विरोध में संघर्ष करने के लिए वचनबद्ध है।


पंडित भुवन जोशी ने कहा कोई भी नेता या पार्टियां अब ब्राह्मणों को सिर्फ एक वोट बैंक समझना बंद करें। अब पहले की तरह खीर खाने वाले ब्राह्मण नही है। अपने हक को पाने के लिए ब्राह्मण समाज सक्रिय हो चुका है।उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि यह जान लिया जाय कौन ब्राह्मण समाज के साथ खड़ा है और कौन खिलाफ । अब सरकार द्वारा लगतार ब्राह्मण समाज की उपेक्षा को देखते हुए और जिस प्रकार किसी भी जाति के लोगो द्वारा हमेशा निशाना केवल ब्राह्मण समाज पर साधा जा रहा हैं अगर अब भी हम सब एकजुट नहीं हुए तो हालात बद से बद्तर होते देर नहीं लगेगी।
बैठक में लता पांडे,जे सी दुर्गापाल,दयाकृष्ण कांडपाल,दीपू लोहनी,सिद्धार्थ जोशी,वैभव जोशी
भुवन जोशी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply