Uttarakhand- कोरोना ने मचाई दहशत………. एक ही दिन में राज्य में सामने आए डराने वाले आंकड़े

उत्तराखंड। देश के बाकी राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है जैसे- जैसे दिन बीत रहे हैं प्रदेश में कोरोना के आंकड़े पहले दिन से दोगुने होते जा रहे हैं। और आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को उत्तराखंड में कोरोना के 310 नए मामले मिले हैं जो कि काफी चिंताजनक हैं। तथा आज ही मंगलवार को प्रदेश में 111 लोगों ने संक्रमण से छुटकारा पा लिया है तथा वे लोग अपने घर चले गए है वहीं दूसरी तरफ आज प्रदेश में संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई है।


आज प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए हैं देहरादून से कोरोना के 192 मामले सामने आए हैं तथा हरिद्वार और नैनीताल से 26 26 मामले सामने आए हैं वही पौड़ी से 34, ऊधम सिंह नगर से 13, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से 5-5, टिहरी में 3, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत से 1, तथा इसके अलावा रुड़की में नर्स और नोडल अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। तथा अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या 3,45,963 पहुंच गई है।