Uttarakhand:- चार धाम यात्रा का बजने जा रहा है बिगुल…..भंडारे के लिए नगर निगम से लेनी होगी अनुमति

उत्तराखंड राज्य में 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और ऐसे में काफी अधिक संख्या में तीर्थ यात्री यहां पहुंचेंगे। उनकी सुविधा के लिए निशुल्क सुबह का नाश्ता ,दोपहर और रात्रि के भोजन के लिए भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा भंडारा कराया जाता है मगर भंडारा करने वाली संस्थाओं को नगर निगम से अनुमति लेनी होगी। चार धाम यात्रा में भंडारा संचालन के लिए नगर निगम से संपर्क करना होगा। नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी के अनुसार बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आएंगे और भंडारा कराने वाली संस्थानों को नगर निगम से अनुमति लेनी होगी। नगर आयुक्त के अनुसार इच्छुक संस्थाओं और व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि जो भी व्यक्ति और संस्था इस वर्ष चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप , आईएसबीटी परिसर, ऋषिकेश और विभिन्न पार्किंग स्थलो आदि में 27 अप्रैल से 23 जून तक निशुल्क भंडारा कराने के इच्छुक हैं उन्हें नगर निगम से संपर्क करके अनुमति लेनी होगी।

Leave a Reply