Uttarakhand:- राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश ने बढ़ाई ठंड….केदारनाथ में 24 घंटे से हो रही है बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी ने ठंड काफी बढ़ा दी है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी में बारिश को लेकर और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया था और ऐसे में जारी किया गया अलर्ट सटीक साबित हुआ और इन क्षेत्रों में बारिश ने ठंड में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं केदारनाथ धाम में 24 घंटे से बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में चटक धूप खिलने के कारण गर्मी महसूस होने लगी थी मगर बीते बुधवार से मौसम ने करवट बदल ली और बारिश के कारण वापस से ठंड शुरू हो गई है। खराब मौसम के कारण केदारनाथ में तापमान में भी गिरावट आई है जिससे ठंड काफी बढ़ गई है और नई बर्फ जमने से पैदल मार्ग पर फिसलन का खतरा भी बढ़ गया है। बारिश के कारण जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है और किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही केदारनाथ में बर्फबारी के चलते पुनः निर्माण कार्य भी अगले कुछ दिनों तक ठप हो गए हैं।