
गैरसैंण (चमोली) । 5 और 6 अप्रैल 2025 को गैरसैण मुख्य मैदान में होने जा रहे गैरसैण किताब कौथिग की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। नगर पंचायत सभागार में हुई तैयारी समीक्षा बैठक में शहर के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और कार्यक्रम सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की।
गैरसैण नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बैठक में बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, पद्मश्री कल्याण रावत, प्रसिद्ध कवि – रंगकर्मी मदन डुकलान, साहित्यकार बीना बेंजवाल, शांति प्रसाद “जिज्ञासु”, पत्रकार रमेश भट्ट, तकनीकी विशेषज्ञ नवीन चंद्र, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ललित उप्रेती, सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार, लोककलाकार दीवान कनवाल, डॉ अजय ढोंडीयाल, घुघुति जागर टीम आदि गैरसैण पहुंच रहे हैं। 5 – 6 अप्रैल को 50 प्रकाशकों की लगभग 40,000 पुस्तकें छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण, स्वास्थ्य, लोकसंगीत के समसामयिक मुद्दों पर परिचर्चा, आधुनिक तकनीक की जानकारी, विज्ञान के खेल, दूरबीनों से तारा अवलोकन, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत करवाई जाएगी। कार्यक्रम 5 और 6 अप्रैल को दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा और सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।
आयोजन स्थल के पास प्रसिद्ध कलाकार मुकुल बडोनी द्वारा स्कूली बच्चों के साथ वॉल पेंटिंग कार्यशाला की गई। कार्यक्रम के संयोजक हेम पंत और दयाल पाण्डेय ने बताया कि 5 अप्रैल की शाम प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत संध्या और 6 अप्रैल को कवि सम्मेलन होगा। 6 अप्रैल रविवार की सुबह नेचर वॉक के दौरान बर्ड वाचिंग की जाएगी। बैठक के दौरान सभी सहयोगियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।
