जरूरी सूचना- 4 जनवरी 2022 से बंद हो जाएंगे ये फोन…….. पढ़ें पूरी खबर

आगामी 4 जनवरी 2022 यानी कि कल से ब्लैकबेरी के की पैड वाले स्मार्टफोन को कंपनी अपना सपोर्ट देना बंद कर देगी जिस कारण इस फोन के यूजर्स को अब इसकी सुविधा नहीं मिल पाएगी। दरअसल जब ब्लैकबेरी का यह फोन लांच हुआ था तो तब लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे मगर इसके बाद एक से बढ़कर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में आते गए जिस कारण ब्लैकबेरी का क्रेज खतम हो गया।

आज बाजार में जितनी मांग आईफोन की है अपने समय में ब्लैकबेरी भी उतना ही पॉपुलर हुआ करता था। मगर इसका क्रेज खत्म होने के कारण अब कंपनी इसे अपना सपोर्ट देना बंद कर रही है। वैसे तो बीते कई समय पहले ब्लैकबेरी कम्पनी ने कीपैड वाले स्मार्टफोन बनाना बंद कर दिया था मगर डिवाइस में अभी भी सॉफ्टवेयर सपोर्ट था लेकिन अब आगामी 4 जनवरी 2022 से कंपनी इस सॉफ्टवेयर सपोर्ट को बंद कर देगी। ब्लैकबेरी की तरफ से किए गए ऐलान के मुताबिक कल से सभी क्लासिक ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 पावर्ड स्मार्टफोन को कंपनी अपना सपोर्ट देना बंद कर देगी। जिस कारण फोन में एसएमएस, कॉल, आपातकालीन सेवा, सेल्यूलर डाटा जैसी सेवाएं मिलनी बंद हो जाएंगी।