अल्मोड़ा:- हाई स्कूल और इंटर की डेढ़ लाख से अधिक कॉपियों का तीन केंद्रों में होगा मूल्यांकन

अल्मोड़ा:- जिले में बोर्ड परीक्षाओं की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन तीन केंद्रों में किया जाएगा। आज शुक्रवार से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा इसके लिए जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जिन पर हाई स्कूल और इंटर की डेढ़ लाख से अधिक कॉपियां जाची जाएगी। सबसे बड़ा केंद्र पीएमश्री जीजीआईसी अल्मोड़ा है और केंद्र के उप नियंत्रक उमेश पांडे का कहना है कि यहां हाई स्कूल के 10 टेबलों पर 35,637 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य के लिए 81 परीक्षक और 16 अंकेक्षकों की नियुक्ति की गई है और इंटर की 16 टेबलों पर 43,633 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।