
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पथरी थाना क्षेत्र में बीते रविवार की रात को दो गुटों के बीच झड़प हो गई और इस दौरान गोलियां भी चलाई गई। गोली लगने के चलते एक युवक की इस दौरान मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जब पुलिस पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी जुटा शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया और घायल को भी इलाज के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की रात की है जहां बहादुरपुर जाट निवासी जतिन चौधरी ज्वालापुर गांव से लौट रहा था और रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार से उसका सामना हो गया दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था और तब भी दोनों के बीच कहांसुनी हुई और गोलियां चल गई इस दौरान विकास कुमार के पक्ष के राजन को गोली लग गई और जतिन चौधरी के पेट में भी गोली लग गई, गोली लगने से राजन की मौत हो गई तथा जतिन चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
