
उत्तराखंड राज्य में पिछले साल हुए साइबर हमने के बाद सतर्कता बढ़ती जा रही है और राज्य में अब कोई भी सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप बनाने से पहले आईटीडीए की मुहर जरूरी कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा बैठक ली गई और सभी विभाग के अध्यक्षों को इस संबंध में विस्तृत निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रदेश में पिछले साल हुए साइबर हमले के बाद आईटीडीए ने विभिन्न विभागों की वेबसाइट, ऐप ,सॉफ्टवेयर का विश्लेषण किया और पाया कि विभागों ने एप्लीकेशन बनाने के दौरान सिक्योर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट गाइडलाइंस और जीआईजीडबल्यू गाइडलाइंस का पालन नहीं किया तथा एप्लीकेशन बनाने का काम जिन फर्म को दिया गया था उनमें से ज्यादातर जा चुकी थी, विभागों के पास एप्लीकेशन कोड की कोई जानकारी भी नहीं है ऐसे में निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप बनाने से पहले आईटीडीए की मंजूरी जरूरी होगी।
