बागेश्वर:-आगामी पंचायत चुनावों को मद्देनजर रखते मतदाता सूची का संशोधन कार्य शुरू- सीडीओ

बागेश्वर । आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत जिले में मतदाता सूची का संशोधन शुरू हो गया है। निर्वाचक नामावलियों को संशोधित करने का कार्य 22 मार्च तक चलेगा। सीडीओ आरसी तिवारी ने सभी खंड विकास कार्यालयों को नामावलियों की त्रुटियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वह बीडीओ कार्यालय पर जाकर नाम जुड़वा सकते हैं।पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसके माध्यम से मतदाता सूचियों में त्रुटियों का निस्तारण किया जा रहा है। यदि उनका नाम सूची में नहीं है तो 22 मार्च तक अपने वीपीडीओ या संबंधित ब्लॉक में संपर्क करें।

Leave a Reply