
गरुड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध कपिलेश्वर मंदिर में त्रियोदशी के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक होलिया पहुंची। जहां मंदिर के पुजारी द्वारा सभी होलियारों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान हरहर महादेव व होली गायन से पूरा मंदिर परिसर गुन्जायमान हो गया।
विदित हो कि स्थानीय लघु व्यवसायियों ने अपने -अपने प्रतिष्ठान मंदिर परिसर के चारों ओर लगाये थे। चांट पकौड़ी,आलू रायता, बच्चों के खिलौने गन्ने इस दौरान जमकर बिके। व्यवसायियों के खिलते चेहरे ब्यापारिक महत्व की ओर इशारा कर रहे थे। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे होलियो ने बारी-बारी से होली गायन किया। प्रातः 10 बजे से होलिया मंदिर परिसर में पहुंचने लगी। जिनमें कपिलेश्वर,द्यौरड़ा,कौलाग,रतमटिया,भोजगण,जिजोली, सिल्ली ,मथरों-पाटली,नौटां-कटारमल , पाये, दर्शानी,भेटा आदि स्थानों से पहुची थी। बारी-बारी से होली गायन में अपराह्न तक मंदिर परिसर गुन्जायमान होता रहा।
