
आज दिनांक 10 मार्च को भैंसियाछाना ब्लॉक के सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन BRC भवन धौलछीना में किया गया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक भुवन चंद्र जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भैंसियाछाना के अंतर्गत आने वाले सभी 6 संकुलों से प्रथम स्थान पर चयनित अभिभावकों व बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता से पहले सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला ने सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रतियोगिता व उनके परिणाम-
नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता-
नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय नौगांव की पूजा देवी ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय दसौं की नन्दी देवी ने द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय थिकलना बिमला देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय धौलनैली की हेमा देवी ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय दसौं की नन्दी देवी ने द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय कनारीछीना की अंजू देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रैम्प वॉक प्रतियोगिता
रैम्प वॉक प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय कनारीछीना की ममता व अंजू देवी ने प्रथम, रा.उ.मा.वि. धौलनैली की अक्षिता व मीना देवी ने द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय बाड़ेछीना की अम्बिका व मंजू देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नाटक प्रतियोगिता-
नाटक प्रतियोगिता में संकुल धौलछीना ने प्रथम , संकुल बाड़ेछीना ने द्वितीय तथा संकुल धनचौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लोक वाद्ययंत्र प्रतियोगिता-
लोक वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में संकुल बाड़ेछीना ने प्रथम , संकुल धौलनैली ने द्वितीय तथा संकुल पेटशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लोकगीत/ लोक नृत्य प्रतियोगिता- लोकगीत/ लोक नृत्य प्रतियोगिता में संकुल धौलनैली ने प्रथम , संकुल धनचौरा ने द्वितीय तथा संकुल पेटशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका-
इस अवसर पर उमेद सिंह मनराल, हरि मेहता, नीति खेतवाल, सुनीता बिष्ट, दीपा मैम, उर्मिला ह्यांकी, रघुवीर मेहता, गोकुल दुर्गापाल, उमेश लोहनी, ललित मोहन लोहनी, विक्रम कठायत, सोनी बिष्ट, गोविंद जोशी, तपन तिवारी आदि अध्यापकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इन्होंने किया रजिस्ट्रेशन अभिलेखीकरण में सहयोग-
हरीश ढैला, सुनीता जोशी, चारु तिवारी, भुवन जोशी, हरेन्द्र बिष्ट, तपन तिवारी, गोपाल सिंह गैड़ा आदि अध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन और अभिलेखीरण में अहम भूमिका निभाई।
भोजन व्यवस्था- राजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र सिंह, खष्टी देवी के साथ उर्मिला ह्यांकी, सुनीता बिष्ट, ललित लोहनी, गोकुल दुर्गापाल आदि अध्यापकों ने भोजन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
संचालन व पुरस्कार वितरण-
हरीश ढैला व रमेश महरा ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का संचालन किया। भोजन के उपरांत सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं-
खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला, संकुल समन्वयक उमेद मनराल, हरेन्द्र बिष्ट, चारु तिवारी, रघुवीर मेहता, गोविंद जोशी, रमेश महरा, ब्लॉक खेल समन्वयक हरि मेहता आदि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
ये लोग रहे उपस्थित- इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख खड़क सिंह मेहरा, गोपाल सिंह गैड़ा, वरिष्ठ सहायक नवीन जोशी, दीपू भट्ट, पंकज आर्या, राजेंद्र सिंह सहित कई अभिभावक भी उपस्थित थे।
