
भारत ने बीते रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियन ट्रॉफी जीत ली है और इस बार टूर्नामेंट की इनामी राशि बढ़ाकर 6.9 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 60 करोड रुपए हुई थी। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर फाइनल में जीत दर्ज करते हुए चैंपियन ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है और भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। टूर्नामेंट में एक भी मैच गवाए बिना भारत ने 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार यह खिताब जीता है और अभी तक कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम को 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 19.5 करोड रुपए मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछली बार की अपेक्षा इस बार 53% का इजाफा किया था और वही उपविजेता टीम न्यूजीलैंड को 9.72 करोड रुपए मिले हैं।
