Almora- योजना की हो चुकी है शुरुआत……. जिले के इस क्षेत्र में बांटे गए विद्यार्थियों को टेबलेट

रानीखेत/ द्वाराहाट। जिले के रानीखेत तथा द्वाराहाट क्षेत्र में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई हेतु टेबलेट बांटे गए हैं रानीखेत में 30 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई निशुल्क मोबाइल टेबलेट वितरण योजना की शुरुआत रानीखेत में हो चुकी है। रानीखेत में जीजीआईसी रानीखेत के 30 विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट बाटे तथा जीजीआईसी द्वाराहाट में 65 विद्यार्थियों को टेबलेट बटे जिसमें से 33 टेबलेट जीआईसी और 32 टेबलेट जीजीआईसी की छात्राओं को बांटे गए और कुल मिलाकर 95 टेबलेट विद्यार्थियों को वितरित किए गए। टेबलेट वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि युगल किशोर आर्या, उप खंड शिक्षा अधिकारी डीएल आर्या, प्रधानाचार्य तनुजा जोशी, पीटीए सदस्य तथा विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।


तथा रानीखेत में टेबलेट वितरण के दौरान भाजपा के नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी द्वारा विद्यार्थियों को टेबलेट बांटे गए। तथा इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया तथा अंतिम में सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री की मुफ्त टेबलेट योजना से कई बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं तथा कई और बच्चों को इसका लाभ मिलने वाला है मुख्यमंत्री कि इस योजना से अब बच्चे घर पर रहकर भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं इसलिए बच्चों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।