उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास पढ़ेंगे बच्चे…….लिए गए यह अहम निर्णय

सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मंत्री मंडल ने आबकारी नीति को भी मंजूरी दे दी है और विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज 17 प्रस्ताव आए हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की घोषणा के तहत उत्तराखंड आंदोलन और सांस्कृतिक विरासत का इतिहास कक्षा 6 से 8 तक हमारी विरासत एवं विभूतियां पढ़ाई जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही कक्षा 10 के जो छात्र 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं उन्हें कक्षा 12 के समकक्ष माना जाएगा। इसके अलावा चीनी मिलों के लिए आगे 375 रुपए सामान्य प्रजाति 365 रुपए प्रति कुंतल कर दी गई है। पेंशन एवं हकदारी निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के 13 पद सृजित करने पर भी नीर्णय हो चुका है एवं अपर पुलिस अधीक्षक उच्चतम वेतनमान की नियमावली को मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही कई अन्य निर्णयों पर भी आज मुहर लगी है।