Uttarakhand:- लोकायुक्त चयन हेतु गठित होगी समिति….. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में की गई बैठक

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में लोकायुक्त चयन हेतु बैठक की गई। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त पद पर चयन को लेकर यह बैठक हुई। लोकायुक्त चयन के लिए समिति बनेगी और इसके लिए पैनल तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में यह निर्णय लिया है, इस बैठक में स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए। राज्य सूचना आयुक्त विपिन चंद्र का कार्यकाल 3 मार्च को समाप्त हो रहा है और वह प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त भी हैं। उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के दो पद खाली हो जाएंगे इसके लिए पहले आवेदन मांगे जा चुके हैं और अब समिति का गठन होगा जिसके बाद इस पद पर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply