Uttarakhand:-एशिया कप में प्रतिभाग करेंगे राज्य के पांच खिलाड़ी….. थाईलैंड में आयोजित होगी प्रतियोगिता

उत्तराखंड राज्य के टिहरी के पांच खिलाड़ी एशिया कप सॉफ्टबॉल में भारतीय टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। टिहरी जनपद के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। अंडर- 23 टीम के लिए चयनित पांचो खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग कर रहे हैं और थाईलैंड में आगामी 2 से 7 जून तक होने वाले एशिया कप सॉफ्ट बॉल की प्रतियोगिता में भारतीय टीम में टिहरी जनपद के प्रिंसि पाल, दक्ष का, रघुदास, विशु गुप्ता और चंदन शर्मा शामिल रहेंगे। एशिया कप की शीर्ष दो टीमें वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करेंगी और जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी दीपक रावत के अनुसार खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए चयन होना पूरे जनपद के साथ उत्तराखंड के लिए भी गौरव की बात है।

Leave a Reply