Uttarakhand:- संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक…… विधायकों की पेंशन बढ़ाने समेत लिए गए यह निर्णय

उत्तराखंड राज्य में कैबिनेट की बैठक संपन्न हो चुकी है। आज बुधवार को राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व कैबिनेट की बैठक की गई और इस दौरान राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को मंजूरी दी गई है। वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतो व मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आती हैं जिसे लेकर धामी सरकार प्रस्ताव लेकर आई है। सचिव परिवहन ने उसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इस प्रस्ताव के तहत आरटीओ के 11 नए पद पर्वतीय क्षेत्रों में सृजित होंगे इसके अलावा पूर्व विधायकों की पेंशन भी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply