![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बसन्त पंचमी के सुअवसर पर मां भ्रामरी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित बसन्त मिलन कार्यक्रम टानीखेत स्थित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते समिति के सचिव पत्रकार रमेश चंद्र पाण्डेय (बृजवासी) ने समिति के द्वारा पूर्व में किए गए सार्वजनिक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। मां शारदा वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर सर्कल आफ यूथ फाउंडेशन के सदस्यों ने समिति के कार्यों से प्रभावित होकर फाउण्डेशन द्वारा समाजोत्थान के लिए जनपद में किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोट भ्रामरी मंदिर परिसर से लगे क्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान, बैजनाथ स्थित झील के चारों ओर स्वच्छता तथा नजदीकी क्षेत्रों में बृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने समिति के बिद्वत जनों से अपील की कि यूथ फाउंडेशन अपनी जन जागरुकता की पहल को कैसे और मजबूती दे सकता है। बहन दीक्षा ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बृहद प्रयासों पर मार्गदर्शन,बहन श्वेता ने ऐपण, कलाकृति आदि पर अपने -अपने बिचार व्यक्त किये। युवा सर्कल आफ होप के सदस्य प्रवेश नौटियाल, निखिल भट्ट, सौरभ, दिवाकर तिवारी,नितिश भट्ट व रवि उप्रेती ने आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये।
युवा सर्कल आफ होप (सृजन) के सदस्यों को युवा पत्रकार अनिल पाण्डेय, दिनेश नेगी एवं रमेश चन्द्र पाण्डेय समिति के अध्यक्ष रतन सिंह किरमोलिया ने विविध जानकारियां दी।
द्वितीय दौर में रमेश चंद्र पाण्डेय (बृजवासी)ने अपनी स्वरचित बाल विधा पर आधारित कविता प्रस्तुत की। अगले कवि ओम प्रकाश फुलारा एवं समिति के अध्यक्ष रतन सिंह किरमोलिया सहित अनेक रचनाकारों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। समापन अवसर पर अबीर गुलाल के तिलक के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सामूहिक होली गायन —सिद्धी को दाता, विध्न विनासन। होली खेलें गिरजापति नन्दन। के साथ समापन किया गया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)