Uttarakhand:- यूसीसी की दूसरी मॉक ड्रिल समाप्त….. जन सेवा केंद्रों पर किया गया अभ्यास

राज्य में बीते शुक्रवार को समान नागरिक संहिता को लेकर जन सेवा केंद्रों पर अभ्यास किया गया। समान नागरिक संहिता के वेब पोर्टल पर यह अभ्यास हुआ और वेब पोर्टल पर राज्य में दूसरी बार मॉक ड्रिल की गई जिसमें कुछ जगहों से लॉग इन संबंधी रुकावट रिपोर्ट सामने आई जिसके बाद अधिकारियों का कहना था कि दोनों मॉक ड्रिल में जो भी तकनीकी बधाई थी उन्हें समय रहते दूर कर लिया गया है और इस संबंध में समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट करने होते हैं जो एक सतत प्रक्रिया है। अधिकारियों के अनुसार दो मॉक ड्रिल के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को जल्द ही लागू करने की तैयारी में है और प्रशिक्षण का कार्यक्रम आगे भी जारी रखा जाएगा। बीते शुक्रवार को जन सेवा केंद्रों के जरिए मॉक ड्रिल में 2464 डमी आवेदन पंजीकृत हुए जिसमें से 847 दाखिल किए गए और 540 स्वीकृत हुए। इससे पहले वेब पोर्टल से संबंधित जो भी तकनीकी खामियां थी बाहरदूर कर दी गई है और अब जल्द ही राज्य में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply