अल्मोड़ा:- जिले को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक व्यायामशाला की सौगात

अल्मोड़ा जिले में जल्द ही खिलाड़ियों को आधुनिक व्यायाम शाला की सौगात मिलेगी। एचएनबी स्टेडियम में खिलाड़ियों को यह लाभ मिलेगा। खेल विभाग की पहल पर खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से यहां पर 12 लाख रुपए की लागत से आधुनिक मशीन स्थापित की गई है यहां तैनात प्रशिक्षक खिलाड़ियों को निशुल्क और बेहतर ट्रेनिंग देंगे। स्टेडियम में विभिन्न खेलों में 150 से अधिक खिलाड़ी पंजीकृत होते हैं और अब यहां पर आधुनिक व्यायाम शाला का लाभ भी मिलेगा। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेडियम में यहां आधुनिक व्यायाम शाला स्थापित की गई है जिससे खिलाड़ियों को खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए लाभ मिलेगा और उन्हें हर तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी।