Uttarakhand:- अल्मोड़ा समेत इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी….. पढ़े पूरी खबर

मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है और पश्चिमी तथा पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। 11 और 12 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। राज्य के टिहरी, गढ़वाल, देहरादून ,पौड़ी गढ़वाल ,चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और ओले गिरने की संभावना भी है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ में भी हल्की बारिश या बौछार गिरने की संभावना है।