
उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने के बाद सभी विभाग हरकत में आ गए हैं। राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं उन्होंने राज्य की तरफ से मिला आमंत्रण पत्र स्वीकार कर लिया है जिसके बाद वह उत्तराखंड आएंगे और उनका दौरा तय होने के बाद सभी विभाग हरकत में आ गए हैं। विभागीय स्तरों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही विभागों के स्तर पर राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी अलग-अलग तैयारी को तेजी से करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उच्च अधिकारियों के साथ पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजाम करने को लेकर बैठक की और खेल विभाग के स्तर पर भी बैठके शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक पीएम ने खेलों के शुभारंभ का अनुरोध स्वीकार कर लिया है और अब राज्य में जोरों शोरों से तैयारी चल रही है और उच्च स्तरीय बैठके शुरू हो चुकी है।
