बागेश्वर – कपकोट में आयोजित उत्तरायणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

बागेश्वर । विधायक सुरेश गड़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगई की उपस्थिति में कपकोट में आयोजित उत्तरायणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव लिए गए तथा विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि मेला 16 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा। तहसील सभागार कपकोट में उत्तरायणी मेले की तैयारी संबंधी बैठक के दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगई ने कहा कि उत्तरायणी मेला को शान्तिपूर्वक, साफ एवं स्वच्छ सम्पन्न कराने के लिए सभी का सहयोग होना जरूरी है। मेले को भव्य रूप देने के लिए पूरी कोशिश की जायेगी। मेले की व्यवस्थाओं पर आपस में विचार विमर्श कर मेले को आकर्षक एवं भव्य रूप देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान देने और नशा मुक्ति को लेकर वॉल पेंटिंग व स्लोगन के माध्यम से आमजनमानस को संदेश देने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए रूट प्लांन तैयार करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि मेलार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको विशेष ध्यान रखा जाय। नगर अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाय तथा उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। पर्याप्त मात्रा में अस्थायी शौचालय बनाये जाय तथा उनमें साफ-सफाई के साथ-साथ पानी की उपलब्ध अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। मेला क्षेत्र में पेयजल व विद्युत की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश जल संस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए विभागों के स्टॉल  लगाये जाएंगे। मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होने के साथ ही लोग नौकायन का भी आनंद ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के सफल संचालन के लिए टैंडर इत्यादि जो भी प्रक्रियाएं की जानी है उसे पूर्ण पादर्शिता के साथ किया जाय। सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित अधिशासी अभियंता लोनिवि व सिंचाई को मेला शुरू होने से पूर्व सड़कों, नालियों, मेला क्षेत्र ,मन्दिरों आदि की पर्याप्त सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  

इस दौरान विधायक सुरेश गड़िया ने उत्तरायणी मेले को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सामंजस्य के साथ कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने यातायात के साथ ही सुरक्षा व्यस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के साथ ही अपनी संस्कृति को देश और दुनिया में पहचान दिलाने के लिए सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर भी जोर दिया गया। मेला क्षेत्र में आवारा जानवरों से कोई व्यवधान न हो इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों व एआरटीओ का समन्वय बनाकर आवारा जानवरों को गौसदन भेजने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत/प्रशासक बसंती देव, कपकोट ब्लाक के प्रशासक गोविन्द सिंह दानू, एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी, व्यापारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply