शीतलहर के प्रकोप में उत्तराखंड….. ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य शीतलहर का प्रकोप है। बद्रीनाथ समेत हेमकुंड साहिब ,फूलों की घाटी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। बीते 17 दिसंबर को दोपहर के समय निचले इलाकों में भी बादल छाए हुए थे और मंगलवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ था। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली, बद्रीनाथ ,हेमकुंड साहिब ,फूलों की घाटी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड भी महसूस की जा रही है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्र एवं मैदानी क्षेत्रों में भी शीत लहर से ठंड और अधिक बढ़ गई है हालांकि देर शाम तक राज्य के अन्य जिलों में मौसम साफ हो गया था लेकिन बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम में ठंड काफी अधिक बढ़ गई है।

Leave a Reply