बागेश्वर: – 21 और 22 दिसंबर को अयोजित होगी जिला स्तरीय बालीवाल ओपन प्रतियोगिता

बागेश्वर । जिला बालीवाल संघ बागेश्वर की बैठक नरेन्द्रा पैलेस कठायतवाड़ा बागेश्वर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला बालीवाल संघ बागेश्वर के अध्यक्ष गोविंद सिंह मटियानी ने की।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से जिला स्तरीय बालीवाल ओपन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 व 22 दिसम्बर को किये जाने का निर्णय लिया गया। बालीवाल प्रतियोगिता डिग्री कालेज मैदान बागेश्वर में आयोजित की जायेगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बालीवाल प्रतियोगिता को सफल बनाये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। खेल के विजेता, उपविजेता व उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए प्राइज मैनी की ब्यवस्था की जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नरेन्द्र खेतवाल , गोविंद सिंह मटियानी,किशन रौतेला,जोगा राम,संजय वर्मा,जीवन चन्द्र पाण्डेय,प्रमोद मेहता, धनश्याम जोशी,संदीप परिहार ,यश मेहता आदि मौजूद थे। संचालन मनमोहन सिंह परिहार ने किया।