थपलिया में लोग झेल रहे हैं विद्युत संकट…….. अधिकारियों को नहीं है इस बात की सुध- सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे

थपनिया। वर्तमान समय में थपलिया और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को पिछले कई महीनों से विद्युत संकट झेलना पड़ रहा है जिसके लिए आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने अधिशासी अभियंता श्री कन्हैया मिश्रा विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा से इस संबंध में बातचीत की। संजय पांडे का कहना है कि आजकल थपलिया और उसके आसपास के गांव में विद्युत का बड़ा ही संकट रहता है लाइट दिन में ज्यादातर गायब ही रहती है और बार-बार फ्लकचुएट करती है जिससे कई विद्युत उपकरण फूक गए हैं व ग्रामीणों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की इस जानकारी के बाद अधिशासी अधिकारी द्वारा अभियंता मनोरंजन वर्मा को मौके पर ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों नगर में आए दिन अत्यधिक विद्युत कटौती हो रही है विद्युत आपूर्ति में घटिया केबल का उपयोग हो रहा है जिससे लोड न ले पाने के कारण आपूर्ति बार-बार ठप हो जा रही है। तथा दिन के समय में विद्युत कटौती होने से व्यापारियों के कारोबार प्रभावित हो रहे हैं उन्हें इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार विद्युत की कटौती से ना सिर्फ कारोबारियों को बल्कि बच्चों को भी पढ़ाई करने में रात को काफी परेशानी आ रही हैं और उनका कहना है कि यदि वे इस संबंध में ऑफिस में कॉल करते हैं तो कर्मचारी कॉल रिसीव नहीं करते व अधिकारियों के नंबर भी स्विच ऑफ आते हैं ऐसे में ग्रामीण क्या करें?

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत के संबंध में पूरे शहर का एक कंट्रोल रूम बनाया जाए और उसके साथ ही एक वैकल्पिक नंबर भी जनता को उपलब्ध करवाया जाए जिस पर लोग अपने विद्युत संबंधित शिकायतों को दूर कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित में समय विद्युत कटौती पर रोक लगाने आवश्यक है और यदि जरूरी हो तो इसका समय निर्धारित कर लिया जाए जिसकी पूर्व सूचना आकाशवाणी अल्मोड़ा व समाचार पत्रों द्वारा लोगों को उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोगों को असुविधा ना हो इस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं का उचित व ठोस समाधान करने की बात कही गई है। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि जल्द ही वे इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।